Thursday, August 26, 2010

धर्म

अब्राहमिक के बाद भारतीय धर्म (Indian religions) विश्व के धर्मों में प्रमुख है , जिसमें हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म, जैन धर्म , आदि जैसे धर्म शामिल हैं आज, हिन्दू धर्म और बौद्ध धर्म क्रमशः दुनिया में तीसरे और चौथे सबसे बड़े धर्म हैं, जिनमें लगभग १.४ बिलियन अनुयायी साथ हैं

विश्व भर में भारत में धर्मों में विभिन्नता सबसे ज्यादा है , जिनमें कुछ सबसे कट्टर धार्मिक संस्थायें और संस्कृतियाँ शामिल हैं आज भी धर्म यहाँ के ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच मुख्य और निश्चित भूमिका निभाता है

८०.४% से ज्यादा लोगों का धर्म हिन्दू धर्म है कुल भारतीय जनसँख्या का १३.४% हिस्सा इस्लाम धर्म को मानता है[१] सिख धर्म , जैन धर्म और खासकर के बौद्ध धर्म का केवल भारत में नहीं बल्कि पुरे विश्व भर में प्रभाव है ईसाई धर्म, पारसी धर्म, यहूदी और बहाई विश्वास (Bahá'í Faith) भी प्रभावशाली हैं लेकिन उनकी संख्या कम है भारतीय जीवन में धर्म की मज़बूत भूमिका के बावजूद नास्तिकता और अज्ञेयवादीओं (agnostic) का भी प्रभाव दिखाई देता है

2 comments:

  1. क्या आपने हिंदी ब्लॉग संकलन हमारीवाणी पर अपना ब्लॉग पंजीकृत किया है?
    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
    हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

    ReplyDelete
  2. हमारीवाणी, इन्डली और अपनीवाणी पर रजिस्टर न करें. ये एग्रेगेटर जेहादी फंडिंग से चल रहे हैं और इनके संचालकों का परिचय भी संदिग्ध है. इन एग्रेगेटरों के पीछे काम कर रहे लोग आपका ब्लॉग और ईमेल आसानी से हैक कर सकते हैं. सावधान रहें.

    ReplyDelete