Tuesday, November 3, 2009

गोली मारकर आत्महत्या नहीं की थी हिटलर ने

द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत में मित्र राष्ट्रों (ब्रिटेन, अमेरिका, रूस) की सेना से घिर जाने के बाद जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने बंकर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन एक नए शोध में इस मान्यता को गलत बताया गया है। इसमें कहा गया है कि हिटलर ने न तो खुद को गोली मारी थी और न ही उसकी मौत किसी बंकर में हुई थी। डीएनए परीक्षण से पता चला है कि हिटलर के बंकर में मिली खोपड़ी किसी महिला की है। इतिहासकारों के मुताबिक नाजी नेता ने 30 अप्रैल, 1945 को अपनी प्रेयसी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी। लंबे समय से वैज्ञानिक व इतिहासकार माना जाता है कि हिटलर ने मुंह में साइनाइड की गोली रखी और बंदूक सिर पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। तब उसकी उम्र 56 साल थी। उसकी खोपड़ी रूसी सेना के हाथ लगी जिसे कई वर्षो तक सोवियत खुफिया विभाग ने संभाल कर रखा। इस नई खोज से जर्मन तानाशाह की मौत पर नया विवाद खड़ा हो गया है। कुछ इतिहासकारों ने खुद को गोली मारने की थ्योरी पर संदेह जताया है। इनका कहना है कि हिटलर को हीरो साबित करने के लिए नाजियों का षडयंत्र था। हिटलर की कथित खोपड़ी का डीएनए परीक्षण अमेरिकी शोधकर्ताओं ने किया है। अमेरिका की कनेक्टीकट यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद निक बेलांटोनी ने बताया, यह खोपड़ी किसी 20 से 30 साल की महिला की है। खोपड़ी की हड्डियां काफी पतली हैं जबकि पुरुषों में यह चीज काफी सख्त होती है।

No comments:

Post a Comment